Sunday, October 10, 2010

मुंडा सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

सीएम ने कार्मिक,गृह,ऊर्जा, पथ,सूचना जनसंपर्क समेत अन्य विभाग अपने पास रखे
 रांची,१०अक्टूबर। झारखंड में मुखयमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में बनी करीब एक माह पुरानी सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुखयमंत्री ने कार्मिक, गृह, ऊर्जा, पथ निर्माण और सूचना जनसंपर्क विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास ही रखा है। मुखयमंत्री अर्जुन मुंडा के प्रस्ताव पर राज्यपाल एमओएच फारुक ने संविधन के अनुच्छेद १६६ (३) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संविधान के अधीन बनी कार्यपालिका नियमावली २००० के नियम ६(१) के अनुसार मंत्रियों के बीच विभागों का आवंटन कर दिया गया। मुखयमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने पास कार्मिक,प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल निगरानी, विधि (न्याय विभाग)ऊर्जा, पथ निर्माण, सूचना एवं जनसंपर्क, योजना एवं विकास, निबंधन विभाग तथा ऐसे सभी विभाग,जो किसी को आवंटित नहीं है अपने पास रखे है। उपमुखयमंत्री सह ऑजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो को ग्रामीण विकास, पंचायजी राज, एनआईपी (विशेष प्रमंडल सहित) ग्रामीण कार्य विभाग, जलसंसाधन, वन एवं पर्यावरण, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं दूसरे उपमुखयमंत्री सह झामुमो विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन को वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास, आवास, पेयजल एवं स्वच्छता, नागर विमानन तथा खनन एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेवारी मिली है।भाजपा के बैजनाथ राम को मानव संसाधन विकास विभाग मिला है, वहीं झामुमो के हेमलाल मुर्मू को स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। ऑजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को भवन निर्माण तथा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण का आवंटन किया गया है।
झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी को सहकारिता और अल्पसंखयक कल्याण (कल्याण विभाग का भाग) विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो को राजस्व एवं भूमि सुधार तथा खाद्य्‌न, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। झामुमो के चंपई सोरेन को आदिवासी कल्याण (कल्याण विभाग का एक भाग) और परिवहन विभाग आवंटित किया गया है। जदयू के गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को उत्पाद एवं मद्य्‌न निषेध तथा आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार दिया गया है। भाजपा की विमला प्रधान को समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास एवं पर्यटनल विभास की जिम्मेवारी सौंपी गई है। भाजपा के सत्यानंद झा बाटुल को कृषि एवं गन्ना विकास विभाग तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग दायित्व दिया गया है।

No comments:

Post a Comment